Tuesday, 26 March 2013

Naumi lal kisan ne bilder se paresaaan hokar lagaye aag

दोषियोें के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग


लखनऊ (एसएनबी)। pgi thana क्षेत्र में किसान नौमीलाल ने गुरुवार को अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था। 95 प्रतिशत शरीर जल जाने के कारण उसकी हालत चिन्ताजनक बतायी जा रही है। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने अंसल एपीआई ग्रुप के सुशील अंसल, विनीत श्रीवास्तव व मनोज शुक्ल के खिलाफ आत्महत्या के मजबूर करने का मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। भाकियू के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने मांग की है कि जिला प्रशासन नौमीलाल की जमीन पर अवैध कब्जे हटाकर किसान को न्याय दिलायें अन्यथा आठ अप्रैल से भारतीय किसान यूनियन अंसल ग्रुप के महाराणा प्रताप मार्ग स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू करेगा। भाकियू आठ अप्रैल से अंसल कार्यालय पर करेंगा प्रदर्शन

No comments:

Post a Comment