Saturday, 23 March 2013

ansal api se paresaan kisan ne khud ko jalane ka prayas kiya

जागरण टीम, लखनऊ : गोसाईंगंज के ग्राम महमूदपुर निवासी किसान नौमीलाल (55) ने दो दिन पूर्व अपने घर में खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे नौमीलाल को तेलीबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौमीलाल की प}ी सुंदारा का आरोप है कि अंसल एपीआइ ने उनकी महमूदपुर गांव स्थित पांच बिसवा जमीन पर कब्जा कर लिया तथा 10 मार्च को उस पर रोड का निर्माण करवा दिया। इसी अवसाद में नौमीलाल ने यह कदम उठाया। नौमीलाल भारतीय किसान यूनियन की मदद से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। दूसरी ओर अंसल एपीआइ के अधिशासी निदेशक रमेश यादव का कहना है कि किसान से वर्ष 2007 में नियमानुसार जमीन ली गई थी और डीएम सर्किल रेट से अधिक का दाम दिया गया था। चार माह पूर्व किसान की पत्नी ने कोर्ट प्रार्थना पत्र दिया था कि शराब के नशे में उसके पति से जमीन लिखवा ली गई। कोर्ट ने जमीन पर काम करने से रोक लगा दिया था और कंपनी उक्त जमीन पर कोई काम नहीं कर रही है। एसओ पीजीआइ अमित तोमर के अनुसार जांच में सामने आया है कि किसान बीड़ी से कपड़ों में लगी आग से घायल हुआ था। उसकी बेटी ने अपने लिखित बयान में यह बात स्वीकार की है। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को भेज दी है। नायब तहसीलदार बिजनौर ने शनिवार रात नौमीलाल के बयान दर्ज किए हैं।

जागरण टीम, लखनऊ : गोसाईंगंज के ग्राम महमूदपुर निवासी किसान नौमीलाल (55) ने दो दिन पूर्व अपने घर में खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे नौमीलाल को तेलीबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौमीलाल की प}ी सुंदारा का आरोप है कि अंसल एपीआइ ने उनकी महमूदपुर गांव स्थित पांच बिसवा जमीन पर कब्जा कर लिया तथा 10 मार्च को उस पर रोड का निर्माण करवा दिया। इसी अवसाद में नौमीलाल ने यह कदम उठाया। नौमीलाल भारतीय किसान यूनियन की मदद से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। दूसरी ओर अंसल एपीआइ के अधिशासी निदेशक रमेश यादव का कहना है कि किसान से वर्ष 2007 में नियमानुसार जमीन ली गई थी और डीएम सर्किल रेट से अधिक का दाम दिया गया था। चार माह पूर्व किसान की पत्नी ने कोर्ट प्रार्थना पत्र दिया था कि शराब के नशे में उसके पति से जमीन लिखवा ली गई। कोर्ट ने जमीन पर काम करने से रोक लगा दिया था और कंपनी उक्त जमीन पर कोई काम नहीं कर रही है। एसओ पीजीआइ अमित तोमर के अनुसार जांच में सामने आया है कि किसान बीड़ी से कपड़ों में लगी आग से घायल हुआ था। उसकी बेटी ने अपने लिखित बयान में यह बात स्वीकार की है। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को भेज दी है। नायब तहसीलदार बिजनौर ने शनिवार रात नौमीलाल के बयान दर्ज किए हैं।

No comments:

Post a Comment