Saturday, 23 March 2013

ansal api ke kisan ne maut ko gale lagaya

निजी कंपनी ने कब्जाई जमीन बुजुर्ग ने लगाई आग
लखनऊ (ब्यूरो)।
अर्जुनगंज के पास महमूदपुर में एक बुजुर्ग ने खुद पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली। एक निजी अस्पताल में मौत से जूझ रहे बुजुर्ग की बेटी ने अंसल एपीआई पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। सीओ कैंट ने दो दिन से मामले की जानकारी से इन्कार कर रही पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
राजगीर नौमीलाल (63) ने बृहस्पतिवार तड़के खुद पर केरोसिन उड़ेला और आग के हवाले कर दिया। उसकी बेटी संगीता का आरोप है कि उसके पिता की गांव मुजफ्फरपुर घोसियाना में एक बीघा जमीन है। अंसल एपीआई के लोगों ने जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया।

No comments:

Post a Comment