Thursday, 28 March 2013
Naumi Lal Kisan Ansal Api office par kisano ka dharna 28.3-2013
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी
लखनऊ
महोदय,
आपको अवगत है कि किसान नौमीलाल अंसल ए0पी0आई के कर्मचारियोें एवं मालिक की सह पर किसान ने आत्म हत्या की है इन दोषियों के खिलाफ गोसाई गंज थाने में दर्ज मुकदमा को 302 में तबदील किया जाये व इन लोगो को गिरफतार करके जेल भेजा जाये। नौमीलाल के परिवार को तुरन्त 20 लाख रूपये मुआवजा व जमीन पर किये गये कब्जे को खाली कराया जाये व योजना में इसी तरीके से पीडि़त किसानों को न्याय दिलाने व गंाव में विकास कार्यो को शुद्व कराया जाये। साथ ही सुरक्षित जमीनें, शमषानघाट, तालाब, खाद गढढृे, खलिहान, वपानी निकास, पीने हेतु पानी समुचित बिजली व्यवस्था आदि कार्यों को तुरन्त न कराया गया तो आज दिनांक 28.03.2013 से अनिष्चित कालीन धरना जारी होगा व आगामी 8.04.2013 को प्रदेष कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लेकर जो तारीक निष्चित होगी। उस तारीख को अंसल ए0पी0आई की योजना का काम बन्द कराया जायेगा।
इस निर्णय में प्रदेष के व राष्ट्रीय सभी भारतीय किसान यूनियन के लोगो को अवगत करा दिया गया है।
भवदीय
हरिनाम सिंह वर्मा
जिलाध्यक्ष लखनऊ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment