Thursday, 28 March 2013
Naumi Lal Kisan Ansal Api office par kisano ka dharna 28.3-2013
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी
लखनऊ
महोदय,
आपको अवगत है कि किसान नौमीलाल अंसल ए0पी0आई के कर्मचारियोें एवं मालिक की सह पर किसान ने आत्म हत्या की है इन दोषियों के खिलाफ गोसाई गंज थाने में दर्ज मुकदमा को 302 में तबदील किया जाये व इन लोगो को गिरफतार करके जेल भेजा जाये। नौमीलाल के परिवार को तुरन्त 20 लाख रूपये मुआवजा व जमीन पर किये गये कब्जे को खाली कराया जाये व योजना में इसी तरीके से पीडि़त किसानों को न्याय दिलाने व गंाव में विकास कार्यो को शुद्व कराया जाये। साथ ही सुरक्षित जमीनें, शमषानघाट, तालाब, खाद गढढृे, खलिहान, वपानी निकास, पीने हेतु पानी समुचित बिजली व्यवस्था आदि कार्यों को तुरन्त न कराया गया तो आज दिनांक 28.03.2013 से अनिष्चित कालीन धरना जारी होगा व आगामी 8.04.2013 को प्रदेष कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लेकर जो तारीक निष्चित होगी। उस तारीख को अंसल ए0पी0आई की योजना का काम बन्द कराया जायेगा।
इस निर्णय में प्रदेष के व राष्ट्रीय सभी भारतीय किसान यूनियन के लोगो को अवगत करा दिया गया है।
भवदीय
हरिनाम सिंह वर्मा
जिलाध्यक्ष लखनऊ
Tuesday, 26 March 2013
ANSAL API
नौमीलाल के आग लगाकर खुदकुशी का मामला
दबाव बनाने में जुटे बिल्डर के लोग
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। नौमीलाल प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने के बाद अंसल एपीआई से जुड़े लोगों ने पीड़ित पक्ष को घेरने की कोशिश शुरू कर दी है। मंगलवार को कथित तौर पर अंसल से जुड़े कुछ लोगों ने ग्रामीणों से यह लिखवाने की कोशिश की कि बुजुर्ग नौमीलाल ने पारिवारिक झगड़े में आग लगाई। इस संबंध में भाकियू ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
गोसाईंगंज क्षेत्र में महमूदपुर निवासी नौमीलाल ने गत बृहस्पतिवार को आग लगा ली थी। घर वालों का आरोप है कि अंसल एपीआई के लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इससे नौमीलाल परेशान था। इस मामले में सोमवार को अंसल एपीआई प्रबंधन एवं अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। इसके बाद अंसल एपीआई से जुड़े लोगों ने अपने बचाव में नौमीलाल के परिवार को घेरने की तैयारी शुरू की है।
आरोप है कि मंगलवार को बिल्डर से जुड़े कुछ लोग महमूदपुर गांव पहुंचे और उन्होंने पहले से तैयार एक पत्र पर कई ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराए। भाकियू (टिकैत) गुट के स्थानीय पदाधिकारी मदनलाल ने इसकी सूचना अपने नेताओं को दी। इसके बाद जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की है। हरिनाम के मुताबिक अंसल एपीआई से जुड़े लोग ग्रामीणों से यह लिखवा रहे हैं कि नौमीलाल द्वारा आग लगाने की घटना से अंसल का कोई संबंध नहीं है। नौमीलाल ने पारिवारिक कलह के चलते आग लगाकर जान देने की कोशिश की है। इसके लिए गांव के उन लोगों से संपर्क किया गया, जो अंसल एपीआई योजना में कोई न कोई काम कर रहे हैं।
उधर, प्रशासन के अधिकारी ऐसी शिकायत आने की बात तो मानते हैं, लेकिन उसकी पुष्टि होने से इनकार कर रहे हैं। एसओ गोसाईंगंज आरपी यादव के मुताबिक भाकियू के एक पदाधिकारी की सूचना पर चौकी प्रभारी अहिमामऊ को महमूदपुर भेजा गया था, लेकिन वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला। नौमीलाल के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की विवेचना की जा रही है।
जानकर बेखबर बनी रही पुलिस
जमीन पर कब्जे से आहत बुजुर्ग नौमीलाल के आत्मदाह के प्रयास की खबर के बावजूद पीजीआई थाने की पुलिस बेखबर बनी रही। गंभीर रूप से झुलसे नौमीलाल को बृहस्पतिवार सुबह उसके परिवार ने पीजीआई थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। थोड़ी देर बाद अस्पताल से पीजीआई थाने में लिखित सूचना भेजी गई और नौमीलाल के कलमबंद बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया गया था। इस पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट को भी जानकारी दी। इसके बावजूद शनिवार रात तक मामले की जानकारी से इन्कार करती रही।
दबाव बनाने में जुटे बिल्डर के लोग
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। नौमीलाल प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने के बाद अंसल एपीआई से जुड़े लोगों ने पीड़ित पक्ष को घेरने की कोशिश शुरू कर दी है। मंगलवार को कथित तौर पर अंसल से जुड़े कुछ लोगों ने ग्रामीणों से यह लिखवाने की कोशिश की कि बुजुर्ग नौमीलाल ने पारिवारिक झगड़े में आग लगाई। इस संबंध में भाकियू ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
गोसाईंगंज क्षेत्र में महमूदपुर निवासी नौमीलाल ने गत बृहस्पतिवार को आग लगा ली थी। घर वालों का आरोप है कि अंसल एपीआई के लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इससे नौमीलाल परेशान था। इस मामले में सोमवार को अंसल एपीआई प्रबंधन एवं अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। इसके बाद अंसल एपीआई से जुड़े लोगों ने अपने बचाव में नौमीलाल के परिवार को घेरने की तैयारी शुरू की है।
आरोप है कि मंगलवार को बिल्डर से जुड़े कुछ लोग महमूदपुर गांव पहुंचे और उन्होंने पहले से तैयार एक पत्र पर कई ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराए। भाकियू (टिकैत) गुट के स्थानीय पदाधिकारी मदनलाल ने इसकी सूचना अपने नेताओं को दी। इसके बाद जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की है। हरिनाम के मुताबिक अंसल एपीआई से जुड़े लोग ग्रामीणों से यह लिखवा रहे हैं कि नौमीलाल द्वारा आग लगाने की घटना से अंसल का कोई संबंध नहीं है। नौमीलाल ने पारिवारिक कलह के चलते आग लगाकर जान देने की कोशिश की है। इसके लिए गांव के उन लोगों से संपर्क किया गया, जो अंसल एपीआई योजना में कोई न कोई काम कर रहे हैं।
उधर, प्रशासन के अधिकारी ऐसी शिकायत आने की बात तो मानते हैं, लेकिन उसकी पुष्टि होने से इनकार कर रहे हैं। एसओ गोसाईंगंज आरपी यादव के मुताबिक भाकियू के एक पदाधिकारी की सूचना पर चौकी प्रभारी अहिमामऊ को महमूदपुर भेजा गया था, लेकिन वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला। नौमीलाल के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की विवेचना की जा रही है।
जानकर बेखबर बनी रही पुलिस
जमीन पर कब्जे से आहत बुजुर्ग नौमीलाल के आत्मदाह के प्रयास की खबर के बावजूद पीजीआई थाने की पुलिस बेखबर बनी रही। गंभीर रूप से झुलसे नौमीलाल को बृहस्पतिवार सुबह उसके परिवार ने पीजीआई थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। थोड़ी देर बाद अस्पताल से पीजीआई थाने में लिखित सूचना भेजी गई और नौमीलाल के कलमबंद बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया गया था। इस पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट को भी जानकारी दी। इसके बावजूद शनिवार रात तक मामले की जानकारी से इन्कार करती रही।
ANSAL API
A farmer allegedly tried to kill himself by immolation in Gosainganj police station area, claiming his land had been illegally grabbed by construction company Ansal API.
An FIR was lodged against Ansal API chairman Sushil Ansal and two company officials Manoj Shukla and Vineet Srivastava for abetment of suicide.
Sundara, the wife of Naumilal, a resident of Mehmoodpur village, alleged that her family had about 0.1 acre land in PGI area which was illegally grabbed by the accused persons on March 10.
According to Sundara's complaint, her husband Naumilal had given the complaint to PGI police station but no action was taken. She alleged that Naumilal (67) tried to commit suicide by immolating himself on Thursday night.
Sanjay Kumar, Circle Officer (Cantonment), said police had not received any complaint regarding land grabbing. He said the complaint pertaining to Naumilal's immolation had been sent to Gosainganj police station as the incident took place there.
Gosainganj station officer Ram Prasad Yadav said an FIR had been lodged against the accused persons under IPC 306 (abetment to suicide) and 447 (criminal trespass).
While Ansal officials could not be reached for comment, Bharatiya Kisan Union district president Harinam Singh Verma said Naumilal had been admitted to Civil Hospital on Sunday after getting treatment in a private hospital on Rae Bareli road for two days.
An FIR was lodged against Ansal API chairman Sushil Ansal and two company officials Manoj Shukla and Vineet Srivastava for abetment of suicide.
Sundara, the wife of Naumilal, a resident of Mehmoodpur village, alleged that her family had about 0.1 acre land in PGI area which was illegally grabbed by the accused persons on March 10.
According to Sundara's complaint, her husband Naumilal had given the complaint to PGI police station but no action was taken. She alleged that Naumilal (67) tried to commit suicide by immolating himself on Thursday night.
Sanjay Kumar, Circle Officer (Cantonment), said police had not received any complaint regarding land grabbing. He said the complaint pertaining to Naumilal's immolation had been sent to Gosainganj police station as the incident took place there.
Gosainganj station officer Ram Prasad Yadav said an FIR had been lodged against the accused persons under IPC 306 (abetment to suicide) and 447 (criminal trespass).
While Ansal officials could not be reached for comment, Bharatiya Kisan Union district president Harinam Singh Verma said Naumilal had been admitted to Civil Hospital on Sunday after getting treatment in a private hospital on Rae Bareli road for two days.
ANSAL API
नौमीलाल की जमीन हड़पने का मामला
कब्जे की पुष्टि के बाद भी प्रशासन ने खींचे हाथ
• अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। जमीन हड़पे जाने को लेकर बुजुर्ग राजगीर नौमीलाल के खुद को आग लगाने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन की जांच का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। जमीन पर अंसल एपीआई के लोगों द्वारा सड़क का निर्माण कराए जाने की पुष्टि के बावजूद प्रशासन के अधिकारियों ने मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कहते हुए कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए। कार्रवाई के नाम पर निर्माण रुकवाने की बात कह रहे हैं। पार्टनरशिप डीड के बदले नौमीलाल को साढ़े चार लाख रुपये के भुगतान संबंधी जांच को अब पुलिस पर छोड़ दिया गया है।
अंसल एपीआई पर जमीन कब्जे के आरोपों में राजस्व संबंधी कार्रवाई ठंडे बस्ते चली गई है। मालूम हो कि सुलतानपुर रोड से लगे अर्जुनगंज इलाके में महमूदपुर निवासी नौमीलाल (63) ने गत बृहस्पतिवार को मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली थी। बेटी संगीता ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर घोसियाना स्थित नौमीलाल की जमीन के बड़े हिस्से पर अंसल एपीआई के लोग कब्जा कर सड़क का निर्माण करा रहे हैं। इस शिकायत पर कार्रवाई न होने परेशान नौमीलाल ने खुद को आग लगा ली। इसके बाद प्रशासन को जांच की याद आई और डीएम अनुराग यादव ने एडीएम (प्रशासन) की अगुवाई में सदर के एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार की टीम को मौके पर भेजा। जांच में अंसल एपीआई के लोगों ने नौमीलाल से वर्ष 2004 में जमीन खरीदने का जो प्रमाण दिखाया वह पट्टे की जमीन की पार्टनरशिप डीड थी। उसमें नौमीलाल को साढ़े चार लाख रुपये देने की बात कही गई जबकि वह पैसे मिलने से इन्कार कर रहा है। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि नौमीलाल असंक्रमणीय भूमिधर है। पट्टे की ऐसी जमीन की बिक्री संभव नहीं है।
प्रशासन की जांच में पता चला कि जमीन को लेकर नौमीलाल की पत्नी ने सिविल कोर्ट में केस कर रखा है और उसे स्टे भी मिला हुआ है। इस आधार पर पुलिस ने अंसल एपीआई के कब्जे वाली नौमीलाल की जमीन पर सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया। लेकिन कोर्ट केस व स्टे की पुष्टि के साथ ही जांच व कार्रवाई को अधिकारियों ने अघोषित रूप से रोक दिया। एसडीएम सदर धनंजय शुक्ल केमुताबिक जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उस पर कोर्ट के निर्णय व निर्देश के आधार कार्रवाई की जाएगी। नौमीलाल को जमीन का भुगतान किए जाने की जांच पुलिस को करनी है जिसने नौमीलाल केपरिवारीजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस विवेचना में अन्य आरोप की भी जांच शामिल हैं। न्यायालय के स्टे को देखते हुए निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर डीएम अनुराग यादव का कहना है कि जांच कर रहे अधिकारियों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट देखने के बाद उस पर कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
•न्यायालय में मामला विचाराधीन होने का तर्क दे रहे अफसर
कब्जे की पुष्टि के बाद भी प्रशासन ने खींचे हाथ
• अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। जमीन हड़पे जाने को लेकर बुजुर्ग राजगीर नौमीलाल के खुद को आग लगाने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन की जांच का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। जमीन पर अंसल एपीआई के लोगों द्वारा सड़क का निर्माण कराए जाने की पुष्टि के बावजूद प्रशासन के अधिकारियों ने मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कहते हुए कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए। कार्रवाई के नाम पर निर्माण रुकवाने की बात कह रहे हैं। पार्टनरशिप डीड के बदले नौमीलाल को साढ़े चार लाख रुपये के भुगतान संबंधी जांच को अब पुलिस पर छोड़ दिया गया है।
अंसल एपीआई पर जमीन कब्जे के आरोपों में राजस्व संबंधी कार्रवाई ठंडे बस्ते चली गई है। मालूम हो कि सुलतानपुर रोड से लगे अर्जुनगंज इलाके में महमूदपुर निवासी नौमीलाल (63) ने गत बृहस्पतिवार को मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली थी। बेटी संगीता ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर घोसियाना स्थित नौमीलाल की जमीन के बड़े हिस्से पर अंसल एपीआई के लोग कब्जा कर सड़क का निर्माण करा रहे हैं। इस शिकायत पर कार्रवाई न होने परेशान नौमीलाल ने खुद को आग लगा ली। इसके बाद प्रशासन को जांच की याद आई और डीएम अनुराग यादव ने एडीएम (प्रशासन) की अगुवाई में सदर के एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार की टीम को मौके पर भेजा। जांच में अंसल एपीआई के लोगों ने नौमीलाल से वर्ष 2004 में जमीन खरीदने का जो प्रमाण दिखाया वह पट्टे की जमीन की पार्टनरशिप डीड थी। उसमें नौमीलाल को साढ़े चार लाख रुपये देने की बात कही गई जबकि वह पैसे मिलने से इन्कार कर रहा है। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि नौमीलाल असंक्रमणीय भूमिधर है। पट्टे की ऐसी जमीन की बिक्री संभव नहीं है।
प्रशासन की जांच में पता चला कि जमीन को लेकर नौमीलाल की पत्नी ने सिविल कोर्ट में केस कर रखा है और उसे स्टे भी मिला हुआ है। इस आधार पर पुलिस ने अंसल एपीआई के कब्जे वाली नौमीलाल की जमीन पर सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया। लेकिन कोर्ट केस व स्टे की पुष्टि के साथ ही जांच व कार्रवाई को अधिकारियों ने अघोषित रूप से रोक दिया। एसडीएम सदर धनंजय शुक्ल केमुताबिक जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उस पर कोर्ट के निर्णय व निर्देश के आधार कार्रवाई की जाएगी। नौमीलाल को जमीन का भुगतान किए जाने की जांच पुलिस को करनी है जिसने नौमीलाल केपरिवारीजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस विवेचना में अन्य आरोप की भी जांच शामिल हैं। न्यायालय के स्टे को देखते हुए निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर डीएम अनुराग यादव का कहना है कि जांच कर रहे अधिकारियों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट देखने के बाद उस पर कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
•न्यायालय में मामला विचाराधीन होने का तर्क दे रहे अफसर
ANSAL API
अंसल एपीआई के चेयरमैन पर केस
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। चार दिन के टालमटोल के बाद आखिरकार गोसाईगंज पुलिस ने अंसल एपीआई के चेयरमैन व वाइस प्रेसीडेंट समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन पर जबरिया कब्जे व खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, अर्जुनगंज के महमूदनगर निवासी राजगीर नौमीलाल की पत्नी सुंदरा ने अंसल एपीआई के चेयरमैन सुशील अंसल, वाइस प्रेसीडेंट मनोज शुक्ला व कर्मचारी विनीत शुक्ला पर जमीन कब्जाने व अपने पति नौमीलाल को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए गोसाईगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जमीन पर कब्जे से आहत नौमीलाल ने बृहस्पतिवार सुबह अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली थी। पत्नी सुंदरा ने बच्चों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एपीआई अंसल के अधिकारियों पर जमीन कब्जाने व पति को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। बुरी तरह झुलसे नौमीलाल का कलमबंद बयान दर्ज कराया गया न ही उसकी पत्नी की शिकायत दर्ज की।
•नामजद लोगों मे वाइस प्रेसीडेंट भी शामिल
•जमीन पर कब्जे के विरोध में आत्मदाह के प्रयास का मामला सुर्खियों में आया तो आला अफसरों ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गोसाईगंज व पीजीआई थाने की पुलिस में सीमा विवाद शुरू हो गया। तहरीर लेकर पहुंची सुंदरा को रविवार को पीजीआई थाने से लौटा दिया गया। इसकी आला अफसरों से शिकायत पर गोसाईगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। चार दिन के टालमटोल के बाद आखिरकार गोसाईगंज पुलिस ने अंसल एपीआई के चेयरमैन व वाइस प्रेसीडेंट समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन पर जबरिया कब्जे व खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, अर्जुनगंज के महमूदनगर निवासी राजगीर नौमीलाल की पत्नी सुंदरा ने अंसल एपीआई के चेयरमैन सुशील अंसल, वाइस प्रेसीडेंट मनोज शुक्ला व कर्मचारी विनीत शुक्ला पर जमीन कब्जाने व अपने पति नौमीलाल को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए गोसाईगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जमीन पर कब्जे से आहत नौमीलाल ने बृहस्पतिवार सुबह अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली थी। पत्नी सुंदरा ने बच्चों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एपीआई अंसल के अधिकारियों पर जमीन कब्जाने व पति को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। बुरी तरह झुलसे नौमीलाल का कलमबंद बयान दर्ज कराया गया न ही उसकी पत्नी की शिकायत दर्ज की।
•नामजद लोगों मे वाइस प्रेसीडेंट भी शामिल
•जमीन पर कब्जे के विरोध में आत्मदाह के प्रयास का मामला सुर्खियों में आया तो आला अफसरों ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गोसाईगंज व पीजीआई थाने की पुलिस में सीमा विवाद शुरू हो गया। तहरीर लेकर पहुंची सुंदरा को रविवार को पीजीआई थाने से लौटा दिया गया। इसकी आला अफसरों से शिकायत पर गोसाईगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
ANSAL API
किसान को न्याय न मिला तो कभी भी उग्र हो सकता है आन्दोलन भा0कि0यू0 की मांग है कि जो अंसल ए0पी0आई के वाइस चेयरमैन यह कह रहे है कि किसान नौमीलाल पाटनर है जो रजिस्ट्री है वह पाटनर डीड है तो यह बतायें कि किसान नौमीलाल कितने प्रतिषत का पाटनर है और अंसल ए0पी0आई बताये कि जब जमीन अंषखमणि थी तो रजिस्ट्री कैसे हुयी अगर रजिस्ट्री हुयी है तो उस जमीन पर आवासीय व कामर्षियल ऐक्टिविटी के तहत रोड कैसे बना दिया गया साथ ही जब मुकदमा नं0 1194/2012 के तहत उस जमीन पर किसान के पक्ष में पजेषन स्टे था तो कोर्ट का अपमान कैसे किया गया जमीन किसान को पट्टे पर खेती करने हेतु दी गयी थी और अंसल ए0पी0आई ऐसे सैकड़ो जमीन व भोले भाले किसानों की जमीन पर कब्जा कर रखा है। तथा कब्रस्तान, खलिहान, तालाब, खाद गडढें आदि सुरक्षित जमीने जो कब्जे में कर रखी है छुडया जाये। किसानो से जबरदस्ती जमीन छीननें के दोषियों के खिलाफ किसानो की षिकायत पर मुकदमें पंजीकृत किये जायें। कानून तोड़ने वाले अंसल ए0पी0आई के इस धंधे पर सरकार अंकुष लगाये जिससे किसान वर्ग को बचाया जा सके। कल दिनांक 24.03.2013 को नौमीलाल की पत्नी श्रीमती सुन्दारा की तहरीर पर गोंसाईगंज थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या -75/2013 के तहत दोषी सुषील अंसल, विनीत श्रीवास्त, मनोज शुक्ला को जेल भेज कर मजिस्ट्रेटिक जांच करायी जाये। अन्यथा 08.04.2013 से शुरू होने वाला आन्दोलन किसी भी समय अंषल ए0पी0आई के आफिस या योजना पर काम बन्द कराने व आफिस महाराणा प्रताप मार्ग लखनऊ पर किसान तालाबंन्दी कर कर्मचारियों को खदेड़ने व आफिस पर कब्जा कर सकते हैं। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रषासन सरकार व जिम्मेदार लोागों की होगी।
ANSAL API
एपीआइ अंसल के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, लखनऊ : जमीन पर कब्जा किए जाने से क्षुब्ध किसान नौमीलाल द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में अंसल एपीआइ के चेयरमैन सुशील अंसल, कंपनी के अन्य अधिकारी मनोज शुक्ला और विनीत श्रीवास्तव समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर कराई गई है।
एसओ गोसाईंगंज ने बताया कि किसान की पत्नी सुंदारा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सुंदारा ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। कोई सुनवाई न होने पर नौमी लाल ने 21 मार्च की रात मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। उधर, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने किसान को न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उधर, एपीआइ अंसल के अधिशासी निदेशक रमेश यादव का कहना है कि कंपनी ने कोर्ट के स्टे के बाद किसान की जमीन पर कोई नया निर्माण नहीं किया है। ऐसे में कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोप निजी स्वार्थों से प्रेरित हैं।
कंपनी ने वर्ष 2004 में नौमीलाल को 4.75 लाख रुपये की चेक भी दी थी। इसके अलावा खतौनी में नौमीलाल का नाम दर्ज है। ऐसे में जमीन पर कब्जे का आरोप गलत है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ : जमीन पर कब्जा किए जाने से क्षुब्ध किसान नौमीलाल द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में अंसल एपीआइ के चेयरमैन सुशील अंसल, कंपनी के अन्य अधिकारी मनोज शुक्ला और विनीत श्रीवास्तव समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर कराई गई है।
एसओ गोसाईंगंज ने बताया कि किसान की पत्नी सुंदारा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सुंदारा ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। कोई सुनवाई न होने पर नौमी लाल ने 21 मार्च की रात मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। उधर, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने किसान को न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उधर, एपीआइ अंसल के अधिशासी निदेशक रमेश यादव का कहना है कि कंपनी ने कोर्ट के स्टे के बाद किसान की जमीन पर कोई नया निर्माण नहीं किया है। ऐसे में कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोप निजी स्वार्थों से प्रेरित हैं।
कंपनी ने वर्ष 2004 में नौमीलाल को 4.75 लाख रुपये की चेक भी दी थी। इसके अलावा खतौनी में नौमीलाल का नाम दर्ज है। ऐसे में जमीन पर कब्जे का आरोप गलत है।
ansal api
अंसल एपीआई के चेयरमैन पर केस
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। चार दिन के टालमटोल के बाद आखिरकार गोसाईगंज पुलिस ने अंसल एपीआई के चेयरमैन व वाइस प्रेसीडेंट समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन पर जबरिया कब्जे व खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, अर्जुनगंज के महमूदनगर निवासी राजगीर नौमीलाल की पत्नी सुंदरा ने अंसल एपीआई के चेयरमैन सुशील अंसल, वाइस प्रेसीडेंट मनोज शुक्ला व कर्मचारी विनीत शुक्ला पर जमीन कब्जाने व अपने पति नौमीलाल को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए गोसाईगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जमीन पर कब्जे से आहत नौमीलाल ने बृहस्पतिवार सुबह अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली थी। पत्नी सुंदरा ने बच्चों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एपीआई अंसल के अधिकारियों पर जमीन कब्जाने व पति को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। बुरी तरह झुलसे नौमीलाल का कलमबंद बयान दर्ज कराया गया न ही उसकी पत्नी की शिकायत दर्ज की।
•नामजद लोगों मे वाइस प्रेसीडेंट भी शामिल
•जमीन पर कब्जे के विरोध में आत्मदाह के प्रयास का मामला सुर्खियों में आया तो आला अफसरों ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गोसाईगंज व पीजीआई थाने की पुलिस में सीमा विवाद शुरू हो गया। तहरीर लेकर पहुंची सुंदरा को रविवार को पीजीआई थाने से लौटा दिया गया। इसकी आला अफसरों से शिकायत पर गोसाईगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। चार दिन के टालमटोल के बाद आखिरकार गोसाईगंज पुलिस ने अंसल एपीआई के चेयरमैन व वाइस प्रेसीडेंट समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन पर जबरिया कब्जे व खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, अर्जुनगंज के महमूदनगर निवासी राजगीर नौमीलाल की पत्नी सुंदरा ने अंसल एपीआई के चेयरमैन सुशील अंसल, वाइस प्रेसीडेंट मनोज शुक्ला व कर्मचारी विनीत शुक्ला पर जमीन कब्जाने व अपने पति नौमीलाल को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए गोसाईगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जमीन पर कब्जे से आहत नौमीलाल ने बृहस्पतिवार सुबह अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली थी। पत्नी सुंदरा ने बच्चों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एपीआई अंसल के अधिकारियों पर जमीन कब्जाने व पति को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। बुरी तरह झुलसे नौमीलाल का कलमबंद बयान दर्ज कराया गया न ही उसकी पत्नी की शिकायत दर्ज की।
•नामजद लोगों मे वाइस प्रेसीडेंट भी शामिल
•जमीन पर कब्जे के विरोध में आत्मदाह के प्रयास का मामला सुर्खियों में आया तो आला अफसरों ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गोसाईगंज व पीजीआई थाने की पुलिस में सीमा विवाद शुरू हो गया। तहरीर लेकर पहुंची सुंदरा को रविवार को पीजीआई थाने से लौटा दिया गया। इसकी आला अफसरों से शिकायत पर गोसाईगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की
Naumi lal kisan ne bilder se paresaaan hokar lagaye aag
दोषियोें के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग
लखनऊ (एसएनबी)। pgi thana क्षेत्र में किसान नौमीलाल ने गुरुवार को अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था। 95 प्रतिशत शरीर जल जाने के कारण उसकी हालत चिन्ताजनक बतायी जा रही है। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने अंसल एपीआई ग्रुप के सुशील अंसल, विनीत श्रीवास्तव व मनोज शुक्ल के खिलाफ आत्महत्या के मजबूर करने का मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। भाकियू के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने मांग की है कि जिला प्रशासन नौमीलाल की जमीन पर अवैध कब्जे हटाकर किसान को न्याय दिलायें अन्यथा आठ अप्रैल से भारतीय किसान यूनियन अंसल ग्रुप के महाराणा प्रताप मार्ग स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू करेगा। भाकियू आठ अप्रैल से अंसल कार्यालय पर करेंगा प्रदर्शन
लखनऊ (एसएनबी)। pgi thana क्षेत्र में किसान नौमीलाल ने गुरुवार को अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था। 95 प्रतिशत शरीर जल जाने के कारण उसकी हालत चिन्ताजनक बतायी जा रही है। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने अंसल एपीआई ग्रुप के सुशील अंसल, विनीत श्रीवास्तव व मनोज शुक्ल के खिलाफ आत्महत्या के मजबूर करने का मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। भाकियू के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने मांग की है कि जिला प्रशासन नौमीलाल की जमीन पर अवैध कब्जे हटाकर किसान को न्याय दिलायें अन्यथा आठ अप्रैल से भारतीय किसान यूनियन अंसल ग्रुप के महाराणा प्रताप मार्ग स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू करेगा। भाकियू आठ अप्रैल से अंसल कार्यालय पर करेंगा प्रदर्शन
Sunday, 24 March 2013
izdk'kukFkZ
lknj voxr djkuk gS fd valy ,0ih0vkbZ ls ihfM+r fdlku ukSeh yky us 21-03-2013 dh jkr feV~Vh dk rsy Mkydj vkRegR;k dk iz;kl fd;k ftlesa djhc 95 izfr’kr cqjh rjhds ls ty dj viuh ftUnxh dh vk[kjh lkalkssa ls l?k"kZ dj jgk gSA bl lkjh ?kVuk ds Øe esa nks"kh valy ,0ih0vkbZ lq’khy valy] fouhr JhokLro] rFkk eukst 'kqDyk vkRegR;k ds fy;s etcwwj fd;k buds f[kykQ eqdnek iathd`r dj tsy Hkstus dh ekax Hkkjrh; fdlku ;wfu;u dj jgh gSA
ukSeh yky iq= Jh jke vorkj dh tehu ij voS/k dCts dks gVkdj fdlku dks U;k; fnykus dk dke fn;k tk;s vU;Fkk Hkk0fd0;w0 vkxkeh fnuakd 08-04-2013 ls valy ,0ih0vkbZ ds dk;kZy; egkjk.kk izrki ekxZ y[kuÅ ij fd;s tkus okyk izn’kZu fdlh Hkh le; 'kq:vkr dh tk ldrh gSA lkFk gh ukSehyky dh leqfpr ns[k js[k ftyk iz’kklu djs o valy ds yksxks ds }kjk nh tk jgh /kedh ls cpus gsrq ifjokj dks lqj{kk iznku dh tk;sA
Hkonh;
gfjuke flag oekZ
ftyk/;{k y[kuÅ
Saturday, 23 March 2013
ansal api ke kisan ne maut ko gale lagaya
निजी कंपनी ने कब्जाई जमीन बुजुर्ग ने लगाई आग
लखनऊ (ब्यूरो)।
अर्जुनगंज के पास महमूदपुर में एक बुजुर्ग ने खुद पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली। एक निजी अस्पताल में मौत से जूझ रहे बुजुर्ग की बेटी ने अंसल एपीआई पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। सीओ कैंट ने दो दिन से मामले की जानकारी से इन्कार कर रही पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
राजगीर नौमीलाल (63) ने बृहस्पतिवार तड़के खुद पर केरोसिन उड़ेला और आग के हवाले कर दिया। उसकी बेटी संगीता का आरोप है कि उसके पिता की गांव मुजफ्फरपुर घोसियाना में एक बीघा जमीन है। अंसल एपीआई के लोगों ने जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया।
लखनऊ (ब्यूरो)।
अर्जुनगंज के पास महमूदपुर में एक बुजुर्ग ने खुद पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली। एक निजी अस्पताल में मौत से जूझ रहे बुजुर्ग की बेटी ने अंसल एपीआई पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। सीओ कैंट ने दो दिन से मामले की जानकारी से इन्कार कर रही पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
राजगीर नौमीलाल (63) ने बृहस्पतिवार तड़के खुद पर केरोसिन उड़ेला और आग के हवाले कर दिया। उसकी बेटी संगीता का आरोप है कि उसके पिता की गांव मुजफ्फरपुर घोसियाना में एक बीघा जमीन है। अंसल एपीआई के लोगों ने जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया।
ansal api se paresaan kisan ne khud ko jalane ka prayas kiya
जागरण टीम, लखनऊ : गोसाईंगंज के ग्राम महमूदपुर निवासी किसान नौमीलाल (55) ने दो दिन पूर्व अपने घर में खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे नौमीलाल को तेलीबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौमीलाल की प}ी सुंदारा का आरोप है कि अंसल एपीआइ ने उनकी महमूदपुर गांव स्थित पांच बिसवा जमीन पर कब्जा कर लिया तथा 10 मार्च को उस पर रोड का निर्माण करवा दिया। इसी अवसाद में नौमीलाल ने यह कदम उठाया। नौमीलाल भारतीय किसान यूनियन की मदद से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। दूसरी ओर अंसल एपीआइ के अधिशासी निदेशक रमेश यादव का कहना है कि किसान से वर्ष 2007 में नियमानुसार जमीन ली गई थी और डीएम सर्किल रेट से अधिक का दाम दिया गया था। चार माह पूर्व किसान की पत्नी ने कोर्ट प्रार्थना पत्र दिया था कि शराब के नशे में उसके पति से जमीन लिखवा ली गई। कोर्ट ने जमीन पर काम करने से रोक लगा दिया था और कंपनी उक्त जमीन पर कोई काम नहीं कर रही है। एसओ पीजीआइ अमित तोमर के अनुसार जांच में सामने आया है कि किसान बीड़ी से कपड़ों में लगी आग से घायल हुआ था। उसकी बेटी ने अपने लिखित बयान में यह बात स्वीकार की है। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को भेज दी है। नायब तहसीलदार बिजनौर ने शनिवार रात नौमीलाल के बयान दर्ज किए हैं।
जागरण टीम, लखनऊ : गोसाईंगंज के ग्राम महमूदपुर निवासी किसान नौमीलाल (55) ने दो दिन पूर्व अपने घर में खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे नौमीलाल को तेलीबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौमीलाल की प}ी सुंदारा का आरोप है कि अंसल एपीआइ ने उनकी महमूदपुर गांव स्थित पांच बिसवा जमीन पर कब्जा कर लिया तथा 10 मार्च को उस पर रोड का निर्माण करवा दिया। इसी अवसाद में नौमीलाल ने यह कदम उठाया। नौमीलाल भारतीय किसान यूनियन की मदद से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। दूसरी ओर अंसल एपीआइ के अधिशासी निदेशक रमेश यादव का कहना है कि किसान से वर्ष 2007 में नियमानुसार जमीन ली गई थी और डीएम सर्किल रेट से अधिक का दाम दिया गया था। चार माह पूर्व किसान की पत्नी ने कोर्ट प्रार्थना पत्र दिया था कि शराब के नशे में उसके पति से जमीन लिखवा ली गई। कोर्ट ने जमीन पर काम करने से रोक लगा दिया था और कंपनी उक्त जमीन पर कोई काम नहीं कर रही है। एसओ पीजीआइ अमित तोमर के अनुसार जांच में सामने आया है कि किसान बीड़ी से कपड़ों में लगी आग से घायल हुआ था। उसकी बेटी ने अपने लिखित बयान में यह बात स्वीकार की है। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को भेज दी है। नायब तहसीलदार बिजनौर ने शनिवार रात नौमीलाल के बयान दर्ज किए हैं।
Saturday, 9 March 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)